रूस के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन की अंतरिम सरकार से इस देश के पूर्व और दक्षिण में सैन्य अभियान रोकने की मांग की है। 
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके इस्लावांस्क में जारी सशस्त्र झड़पों की ओर संकेत करते हुए कहा है कि यूक्रेन की सेना इस नगर पर चारों ओर से आक्रमण कर रही है। इस बयान में कहा गया है कि एसी स्थिति में यह आक्रमण आश्चर्य चकित करने वाला है जब वर्तमान संकट के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं। 
इस बयान में कहा गया है कि एसा प्रतीत होता है कि यूक्रेन की अंतरिम सरकार, ख़ारकोफ़ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को अपने अपराध छिपाने के लिए प्रयोग कर रही है। 
उल्लेखनीय है कि विरोधियों और सुरक्षाबलों के बीच स्लाओवांस्क में जारी सशस्त्र झड़पों में रविवार को यूक्रेन के ७ सैनिक मारे गए हैं।
                        18 मई 2014 - 17:05
                    
                    
                            समाचार कोड: 609559
                        
                     
            रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके इस्लावांस्क में जारी सशस्त्र झड़पों की ओर संकेत करते हुए कहा है कि यूक्रेन की सेना इस नगर पर चारों ओर से आक्रमण कर रही है। इस बयान में कहा गया है कि एसी स्थिति में यह आक्रमण आश्चर्य चकित करने वाला है जब वर्तमान संकट के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं।
 
             
                                         
                                         
                                        