यूक्रेन

  • फ़ौजी अभियान बंद करे यूक्रेन सरकार।

    रूस

    फ़ौजी अभियान बंद करे यूक्रेन सरकार।

    रूस के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी करके इस्लावांस्क में जारी सशस्त्र झड़पों की ओर संकेत करते हुए कहा है कि यूक्रेन की सेना इस नगर पर चारों ओर से आक्रमण कर रही है। इस बयान में कहा गया है कि एसी स्थिति में यह आक्रमण आश्चर्य चकित करने वाला है जब वर्तमान संकट के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं।