15 मई 2014 - 13:44
बग़दाद में पुलिस केंद्र के सामने बम धमाका

इराक से मिली जानकारी के अनुसार बग़दाद शहर में दो बम धमाके हुए हैं। अलसोमरिया न्यूज के अनुसार बग़दाद के क्षेत्र अलकरादा में आज सुबह पुलिस केंद्र के सामने एक बम धमाका हुआ है जिसमें तीन लोग मारे और दस घायल हुए हैं।

इराक से मिली जानकारी के अनुसार बग़दाद शहर में दो बम धमाके हुए हैं। अलसोमरिया न्यूज के अनुसार बग़दाद के क्षेत्र अलकरादा में आज सुबह पुलिस केंद्र के सामने एक बम धमाका हुआ है जिसमें तीन लोग मारे और दस घायल हुए हैं।
इराकी पुलिस के अनुसार दूसरा विस्फोट बग़दाद में शिक्षा मंत्रालय के सामने हुआ। गौरतलब इराक में आम चुनाव के बाद से बग़दाद में कार बम धमाकों में काफी वृद्धि हुई है जिसमें दसियों लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। गौरतलब है कि इराकी अधिकारियों ने कई बार कहा है कि उनके देश में जारी आतंकवाद को सऊदी अरब और कतर का समर्थन हासिल है।

टैग्स