13 मई 2014 - 06:23
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज़रत अली अ. के जन्मदिवस पर जनता को बधाई दी।

हज़रत अली अ. ने आपसी भाईचारे और एकता को जो दर्स दिया है वह सभी धर्मों के लिये अनुसरण योग्य है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज़रत अली अ. के जन्मदिवस पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हज़रत अली अ. ने आपसी भाईचारे और एकता को जो दर्स दिया है वह सभी धर्मों के लिये अनुसरण योग्य है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में भी हज़रत अली की शिक्षाएं पूरी तरह सार्थक व अर्थपूर्ण हैं।

टैग्स