23 अप्रैल 2014 - 17:25
सऊदी अरब पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों के लिये बहुत बड़ा ख़तरा।

ईराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें सीरिया, ईराक़, मिस्र, यमन, लेबनान और अन्य क्षेत्रीय देशों में सऊदी अरब के हस्तक्षेप और सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों के समर्थन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सऊदी अरब पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों के लिये बहुत बड़ी मुश्किल बन गया है

मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें अल नशरा के हवाले से ख़बर दी है कि ईराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें सीरिया, ईराक़, मिस्र, यमन, लेबनान और अन्य क्षेत्रीय देशों में सऊदी अरब के हस्तक्षेप और सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों के समर्थन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सऊदी अरब पड़ोसी और क्षेत्रीय देशों के लिये बहुत बड़ी मुश्किल बन गया है। ईराक़ी प्रधानमंत्री नें कहा कि सऊदी अरब इस भूल में है कि वह आतंकवादियों द्वारा सीरिया, ईराक़ और अन्य देशों की सरकारों को किनारे कर देगा और उन देशों में सलफ़ी वहाबी भटके हुए सिस्टम को लागू करने में सफल हो जाएगा। ईराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी नें कहा कि सऊदी अरब अपने पड़ोसी और क्षेत्रीय देशो के लिये मुश्किलें पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब आतंकवादियों को हथियार और आर्थिक मदद उपलब्ध करा रहा है और दूसरे देशों से हथियार ख़रीद कर ईराक़ी और सीरिया के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर रहा है।

टैग्स