23 अप्रैल 2014 - 17:19
सऊदी अऱब ने दी क़त्ल की धमकी।

सीरिया की फ़ौज की अल हस्का प्रदेश में कार्यवाही के दौरान एक महत्वपूर्ण आतंकवादी कमाण्डर ओरेहान तुर्की मारा गया है।

मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें साना के हवाले से ख़बर दी है कि सीरिया की फ़ौज की अल हस्का प्रदेश में कार्यवाही के दौरान एक महत्वपूर्ण आतंकवादी कमाण्डर ओरेहान तुर्की मारा गया है। दूसरी तरफ़ जॉर्डन की सीमा पर सऊदी अरब और फ़्राँस के इंटेलीजेंस अफ़सरों नें सीरिया की फ़ौज से हार कर भागने वाले सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों को क़त्ल करने की धमकी दे दी है।
उधर सीरिया की फ़ौज नें अल क़लमून के इलाक़े में आतंकवादियों पर हमला करते हुए इस इलाक़े के बड़े हिस्से पर अपना कंट्रोल कर लिया है। सीरिया की फ़ौज नें पश्चिमी इलाक़े में कई दर्जन आतंकवादियों को मौत की घाट उतार दिया है। 

सीरियाई आतंकवादियों द्वारा एक मासूम बच्चे को बंदी बनाये जाने का भयानक दृश्य

सीरियाई आतंकवादियों के घिनौने अपराधों के पीछे सऊदी, क़तर और इस्राईल

 

टैग्स