यूक्रेन के संकट के कुछ हफ़्ते बाद कि जिससे रूस और पश्चिम और मुख्य रूप से अमरीका के हितों का मुक़ाबला शुरू हो गया है, अब यूरोपियन यूनियन की तरफ़ से रूस पर पाबंदी के बारे में गंभीरता के साथ ग़ौर करने लगा है, वह पाबंदियां जो यूक्रेन में संकट के साथ ईरानी हितों के लिये लाभदायक होगी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यूरोपियन यूनियन नें पिछले हफ़्तों में यूक्रेन के संकट के फैल जाने के बाद और रूस के साथ मुक़ाबले के सिलसिले मे ऐलान किया था कि इस घटना के बाद वह एक महत्वपूर्ण चुनौती के रास्ते पर है जिसके परिणाम स्वरूप कोशिश यह होगी कि रूस से प्राकृतिक गैस के आयात में कमी की जाए।
कुछ समय पहले एक्नोमिस्ट नशर नें ऐलान किया था कि यूरोपियन यूनियन के इस फ़ैसले की पहली क़ुरबानी गैस ले जाने वाली साउथ स्ट्रीम पाईप बनेगी जो काले समन्दर के रास्ते यूक्रेन को एक तरफ़ छोड़ते हुए रूस की गैस को यूरोप तक पहुँचाने वाली है।
19 अप्रैल 2014 - 19:40
समाचार कोड: 603531

यूक्रेन के संकट के कुछ हफ़्ते बाद कि जिससे रूस और पश्चिम और मुख्य रूप से अमरीका के हितों का मुक़ाबला शुरू हो गया है, अब यूरोपियन यूनियन की तरफ़ से रूस पर पाबंदी के बारे में गंभीरता के साथ ग़ौर करने लगा है, वह पाबंदियां जो यूक्रेन में संकट के साथ ईरानी हितों के लिये लाभदायक होगी।