संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन के राजदूत नें अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय पर ज़ोर दिया है कि वह ऐसे सभी इस्राईली उत्पादों का बाईकाट करें जिन्हें ज़ायोनी कम्पनियां क़ब्ज़े वाले इलाक़े में तैयार करती हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन के राजदूत रियाज़ मंसूर नें संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीनी जनता के जाएज़ अधिकारों पर हुए एक सम्मेलन के दौरान कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को ऐसे क़ानून अपनाने की ज़रूरत है जिससे क़ब्ज़े वाले इलाक़े में तैयार किये गए उत्पादों का बॉईकाट किया जा सके क्योंकि इन इलाक़ों से तैयार की गई कोई भी चीज़ ग़ैर क़ानूनी है।
अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को यूरोप और दक्षिण अफ़रीक़ा के नक़्शे क़दम पर चलने के लिये ज़ोर देते हुए मंसूर नें कहा कि नीदरलैण्ड के पाँच बैंकों नें इस्राईली बैंकों के साथ कारोबार करने का बाईकाट किया है जो क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में ग़ैर क़ानूनी उत्पादन के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह उम्मीद ज़ाहिर की कि क्षेत्र के सभी बैंक भी इसी तरह के क़दम उठाएंगे।
10 अप्रैल 2014 - 04:26
समाचार कोड: 601603

संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन के राजदूत नें अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय पर ज़ोर दिया है कि वह ऐसे सभी इस्राईली उत्पादों का बाईकाट करें जिन्हें ज़ायोनी कम्पनियां क़ब्ज़े वाले इलाक़े में तैयार करती हैं।