भारतीय संसद के मानसून सत्र के बीच बड़े घटनाक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने इमामों के साथ बड़ी बैठक की।हरियाणा भवन में साढ़े तीन घंटे चली बैठक में 60 इमाम, मुफ्ती व मोहतमिम शामिल हुए।
बैठक का आयोजन अखिल भारतीय इमाम संगठन (एआइइओ) द्वारा किया गया था। बंद कांफ्रेस रूम में हुई बैठक में खुलकर संवाद हुआ। जिसमें कई अहम मुद्दों के बीच हिंदू-मुस्लिमों के बीच दूरियों को कम करने पर भी चर्चा रही। बैठक में शामिल लोगों ने इसे शानदार पहल बताया तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए।
आपकी टिप्पणी