20 अप्रैल 2025 - 20:46
ओमान मे होगी अमेरिका और ईरान के बीच तीसरे दौर की वार्ता 

"बातचीत लगभग 4 घंटे तक चली और यह एक अच्छी बैठक थी और वार्ता आगे बढ़ रही है।

ईरान और अमेरिका के बीच इटली मे हुई दूसरे दौर की वार्ता के बाद ईरान के विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़्ची ने कहा है कि ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का तीसरा दौर ओमान मे होगा । 

ईरान के विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़्ची ने ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता के दूसरे दौर के बारे में ईरानी ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के साथ एक लाइव साक्षात्कार में कहा, कि "बातचीत लगभग 4 घंटे तक चली और यह एक अच्छी बैठक थी और वार्ता आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि हम कई सिद्धांतों और लक्ष्यों के मामलों मे बेहतर समझ पर पहुंचे, और यह सहमति बनी कि वार्ता जारी रहेगी तथा विशेष और तकनीकी बैठकें शुरू होंगी।
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह बुधवार को ओमान में विशेषज्ञ स्तर पर वार्ता होगी, और फिर हम अगले शनिवार को ओमान में एक बैठक के दौरान बुधवार को होने वाली बैठक के परिणामों की समीक्षा करेंगे।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha