ग़ज़्ज़ा में पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से जनसंहार के असल अपराधी ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के हंगरी दौरे पर बवाल बढ़ता जा रहा है।
फिलिस्तीन प्राधिकरण ने हाल ही में हंगरी के दौरे पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की मनाग की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीन अथॉरिटी ने हंगरी से अपील की है कि वह ग़ज़्ज़ा पट्टी में हो रहे हमलों के अपराधी को गिरफ्तार करे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट के बीच हंगरी दौरे पर आए ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की अपील की।
फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि "फिलिस्तीन की हंगरी सरकार से अपील है कि वह अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट का पालन करे और नेतन्याहू को तुरंत न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए सौंप दे।
आपकी टिप्पणी