7 जनवरी 2025 - 10:49
अर्दोग़ान को चोट देने की तैयारी में लगा इस्राईल, सीरिया बनेगा रणक्षेत्र

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान की मुस्लिम दुनिया का खलीफा बनने की चाहत अवैध राष्ट्र के साथ तनाव बढ़ा सकती है, जो संभवतः संघर्ष में बदल सकता है।

फिलिस्तीन और सीरिया से ग़द्दारी करते हुए इस्राईल और अमेरिका के अरमानों को पूरा करने के जुटे अर्दोग़ान को अब इस्राईल से ही ज़ोर का झटका लगने वाला है।  पिछले एक साल से भी अधिक समय से फिलिस्तीन में क़त्ले आम कर रहा इस्राईल अब अपने निकट सहयोगी अर्दोग़ान को झटका देने को तैयार है। इस्राईल नाटो सदस्य तुर्की के साथ युद्ध को लेकर तैयारी करने जा रहा है। नागेल कमेटी ने रक्षा बजट और सुरक्षा रणनीति से जुड़ी रिपोर्ट में इस्राईल को तुर्की के साथ सीधी टक्कर के लिए तैयार रहने को कहा है। ज़ायोनी सरकार ने इस समिति का गठन किया था। कमेटी ने कहा है कि तुर्की की महत्वाकांक्षा है कि खत्म हो चुके ओटोमन साम्राज्य की ताकत को फिर बहाल किया जाए। तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान की मुस्लिम दुनिया का खलीफा बनने की चाहत अवैध राष्ट्र के साथ तनाव बढ़ा सकती है, जो संभवतः संघर्ष में बदल सकता है।