15 दिसंबर 2024 - 09:44
अमेरिका सीरियन आतंकी गुटों से सीधे संपर्क में

मिडिल ईस्ट के अघोषित दौरे पर गए ब्लिंकन ने पड़ोसी सीरिया के भविष्य पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को बगदाद में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात की थी।

अमेरिका के विदेश मंत्री ने सीरिया में जारी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सीरिया की सत्ता पर क़ाबिज़ हुए आतंकी गुटों से सीधे संपर्क में हैं। 

ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिका सीरियाई विद्रोही समूह हैयत तहरीरे शाम (HTS) के साथ सीधे संपर्क में है। इसी संगठन ने असद सरकार के बाद सीरिया पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि 2012 से सीरिया में लापता अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस का पता भी अमेरिका लगा रहा है। 

सीरिया से रूसी सेना की वापसी की खबरों को लेकर ब्लिंकन ने कहा कि ये सब उन्होंने मीडिया से ही सुना है इसके बारे में पक्का कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने स्पष्टीकरण के लिए अपने प्रशासनिक अधिकारियों से पता लगाने को कहा है।

गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट के अघोषित दौरे पर गए ब्लिंकन ने पड़ोसी सीरिया के भविष्य पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को बगदाद में इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी से मुलाकात की थी।