-
शहीद रजाई पोर्ट पर नहीं था कोई सैन्य साज़ों सामान
शहीद रजाई बंदरगाह पर हुईआग की घटना के क्षेत्र में ईंधन या सैन्य उपयोग के लिए कोई आयातित या निर्यातित माल नहीं था।
-
ईरानी राष्ट्रपति को सऊदी युवराज की कॉल, बंदर अब्बास दुर्घटना पर जताया दुख
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बंदर अब्बास त्रासदी पर ईरानी राष्ट्रपति मसूद पीज़िशक्यान के प्रति संवेदना व्यक्त की।
-
उमरह करने के गए क्वेटा के इमामे जुमा को सऊदी सरकार ने बंदी बनाया
क्वेटा के इमाम जुमा और पाकिस्तान में प्रमुख शिया विद्वान हुज्जतुल इस्लाम गुलाम हसनैन विजदानी को 20 अप्रैल, 2025 को अज्ञात कारणों से सऊदी अरब के ताइफ़ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।
-
सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी
मिडिल ईस्ट में कुल 92 लाख भारतीय काम करते हैं, जिनमें से करीब 27 लाख लोग सऊदी अरब में काम करते हैं।
-
ईरान और फिलिस्तीन के समर्थन मे आए बिन सलमान, फारसी में किया ट्वीट
बिन सलमान ने इस संदेश में कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग करते हैं कि वह फिलिस्तीन और लेबनान में हमारे भाइयों पर ज़ायोनी शासन के हमलों को तुरंत रोके।
-
सऊदी रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान ईरान पहुंचे
सऊदी रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान अल सऊद सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ-साथ ईरान के वरिष्ठ राजनीतिक और सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात और चर्चा करेंगे।
-
सऊदी अरब को नहीं मिलना चाहिए यूरेनियम संवर्धन का अधिकार
याईर लैपिड ने कहा कि इस्राईल को यह मांग करनी चाहिए कि हमारा सबसे करीबी मित्र अमेरिका, सऊदी अरब के साथ किसी भी परमाणु समझौते पर स्पष्ट रूप से रोक लगाए तथा सऊदी अरब की धरती पर यूरेनियम संवर्धन की अनुमति न दे।
-
सऊदी अरब बना अय्याशी का हब, इस्लामी सिद्धांतों का उड़ाया जा रहा है मज़ाक
जिस जगह को अब नाच गाने और पर्यटकों के लिए खोला गया है, वहाँ पैगम्बरे अकरम मोहम्मद (स.अ) ने मुसलमानों को जाने और इस जगह से कुछ भी खाने को सख्ती से मना किया है। अब यहां एक क्लब बना दिया है,
-
सऊदी अरब ने तालिबान को दिया समर्थन, दूतावास खोला
सऊदी ने काबुल के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने का फैसला किया है। सऊदी अरब शासन की ओर से सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी गई है।
-
ट्रम्प कार्यकाल मे इस्राईल को मान्यता दे सकता है सऊदी अरब
अपने पहले कार्यकाल के दौरान, डोनाल्ड ट्रम्प ने "अब्राहम संधि" के तहत संयुक्त अरब अमीरात और बहरैन सहित इस्राईल के साथ कई अरब देशों के संबंधों को सामान्य बनाने में भूमिका निभाई थी।
-
ईरान और सऊदी अरब क्षेत्र मे शांति ओर स्थिरता के लिए मिलकर काम करेंगे
दो देशों के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापारिक और कंसुलर क्षेत्रों में सहयोग के विकास को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों और अच्छे पड़ोसी के सिद्धांत के आधार पर जारी रखने पर जोर दिया
-
सऊदी युवराज ने लेबनान और ईरान पर इस्राईल के हमलों कोई निंदा की
सऊदी युवराज ने ज़ोर देते हुए कहा कि लेबनान और ईरान के खिलाफ इस्राईल के अतिक्रमण और आक्रमण की निंदा की जनि चाहिए।
-
ईरान और सऊदी के सुधरते रिश्ते, तेहरान पहुंचे सऊदी चीफ ऑफ स्टाफ
सऊदी अरब सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख और मेजर जनरल बाकिरी के बीच बातचीत मुख्य रूप से द्विपक्षीय संबंध और रक्षा मामलों को लेकर हुई।
-
फिलिस्तीन के गठन के बिना इस्राईल को मान्यता नहीं देगा सऊदी अरब
बिन फरहान ने कहा कि यदि फ़िलिस्तीनी राज्य के गठन का कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है तो न केवल इस्राईल के साथ संबंधों का सामान्यकरण ख़तरे में है, बल्कि क्षेत्र की पूरी स्थिति और शांति भी ख़तरे में है।
-
सऊदी अरब ने अरब और इस्लामिक देशों के प्रमुखों की बैठक बुलाई
बिन फरहान ने उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ ज़ायोनी सेना के सामूहिक नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि सऊदी अरब फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इस्राईल के कार्यों के खिलाफ दुनिया का जनमत जुटाएगा।
-
सऊदी अरब भिखारियों से परेशान, 4000 पाकिस्तानी गिरफ्तार
सऊदी अरब में भीख मांगने के जुर्म में पकड़े गए 4 हजार नागरिकों की विदेश यात्रा पर सात साल तक के लिए बैन लगाया है।
-
इस्राईल से दूर होकर ईरान से नज़दीकी बढ़ा रहा है सऊदी अरब
एक साल पहले, सऊदी अरब इस्राईल के साथ संबंध सामान्य करने की तैयारी कर रहा था। एक ऐसी कार्रवाई जिसे ईरान और उसके सहयोगियों को अलग-थलग करके मध्य पूर्व के नक़्शे को बदलने के रूप में देखा जा रहा था
-
यमन के बाद सऊदी अरब और ईरान ने लाल सागर में सेना उतारी
ईरान की नौसेना के कमांडर एडमिरल शाहराम ईरानी ने कहा है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ड्रिल के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा
-
ईरान के विदेश मंत्री ने सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब पहुंचने पर इराकची ने अपने सऊदी समकक्ष "फैसल बिन फरहान" से मुलाकात की और माध्यय पूर्व के हालात पर विचार विमर्श किया।
-
सऊदी तानाशाह की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
सऊदी शासक को इस से पहले भी फेफड़ों के संक्रमण से संबंधित परीक्षणों के कारण 30 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
-
सऊदी अरब इस्राईल से हाथ मिलाने को तैयार
अगर इस्राईल हमारी एक शर्त को मान लेता है तो हम इस्राईल से दोस्ती करने के लिए तैयार है।
-
सऊदी अरब ने दिया भारतीय कामगारों को झटका नौकरी में आरक्षण लागू किया
सऊदी सरकार ने प्राइवेट इंजीनियरिंग नौकरियों में अपने नागरिकों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। रविवार को यह फैसला लागू हो गया है।
-
सऊदी अरब, ईदे ग़दीर के अज़ीमुश्शान जश्न का मंज़र +तस्वीरें
सऊदी अरब के पूर्व में स्थित सीहात शहर की मस्जिदे हज़रत हम्ज़ा बिन अब्दुल मुत्तलिब में ईदे ग़दीर के मौके पर भव्य जश्न का आयोजन किया गया।
-
आले सऊद की काली करतूत, 1100 से अधिक यमनी हाजियों को बंदी बनाया
यमन के हज और उमरह मामलों के मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने अभी भी 1,124 यमनी हाजियों को हिरासत में लिया हुआ है।
-
हज़ारों हाजियों की मौत ज़िम्मेदार कौन गर्मी या सऊदी सरकार की लापरवाही
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल हज यात्रियों की मौतों के पीछे का मुख्य कारण गर्मी है। कुछ लोगों के अनुसार रहने की व्यवस्था ठीक नहीं थी और टेंटों में जरूरत से ज्यादा लोगों को रखा गया, जहां कूलिंग के ठीक इंतजाम नहीं थे।
-
सऊदी अरब 98 भारतीयों ने दम तोडा हज़ारों की मौत की पुष्टि
अब तक 10 देशों से 1,081 हाजियों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मिस्र के 658 जाएरीन शामिल हैं। केंद्रीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने इस पर प्रतिक्रिया दी।
-
मक्का की तेज़ गर्मी के बीच खराब व्यवस्था ने ली सैंकड़ों हाजियों की जान
तेलंगाना के एक तीर्थयात्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे साथ भिखारियों से भी बदतर व्यवहार किया गया। ऐसी रिपोर्ट हैं कि जिस तंबू 80 से 100 तीर्थयात्रियों को रहना था, उसमें 200 तकर हाजियों को रखा गया।
-
गर्मी से बेहाल हाजी अब तक 900 से अधिक की मौत 1400 लापता
आले सऊद के घटिया प्रबंध के साथ साथ सऊदी अरब की भीषण गर्मी हाजियों के लिए बड़ी मुश्किल बनी है। गर्मी की वजह से हुई बीमारियों से अब तक 900 हाजियों की मौतें सऊदी अरब में हो चुकी हैं, इनमें भारत के भी 90 लोग शामिल हैं।
-
आयतुल्लाह ख़ामेनेई का पैग़ाम हज पर जाने वालों के नाम
ज़ायोनी सरकार और उसके मददगारों ख़ास तौर पर अमरीकी सरकार से यह ‘बराअत’ क़ौमों और सरकारों के अमल और बयान में नज़र आनी चाहिए और जल्लादों का जीना हराम कर देना चाहिए। फ़िलिस्तीन और ग़ज़्ज़ा के साबिर व मज़लूम अवाम के फ़ौलादी प्रतिरोध को, जिनके सब्र और दृढ़ता ने दुनिया को उनकी तारीफ़ और सम्मान पर मजबूर कर दिया है, हर ओर से सपोर्ट मिलना चाहिए।
-
सऊदी अरब, मक्का पहुंचे 15 लाख हाजी
सऊदी अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक यहां 15 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके थे। अभी और लोगों के आने की उम्मीद है।