सऊदी अरब में रेत के तूफान से ज़िदगी अस्त व्यस्त है, लोग इसे सऊदी शाससकों की बेदीनी और बेहयाई से जोड़कर अल्लाह का अज़ाब बता रहे हैं । सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में भीषण रेतीले तूफान ने शहर को अपनी गिरफ्तर में ले लिया। देखते ही देखते रियाज़ की मशहूर स्काईलाइन धूल की मोटी चादर में छुप गई और जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, गाड़ियां थम गईं और लोग घरों में कैद हो गए। धूल भरी आंधी इतनी तेज थी कि शहर में विजिबिलिटी जीरो हो गई साथ ही किंगडम टावर और अल-फैसलया टावर जैसी ऊंची इमारतें भी धूल के गुबार में ओझल हो गईं।
सऊदी में रेतीले तूफ़ान की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई, इतना ही नहीं कई जगहों पर सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए। इसके साथ ही कई शहरों में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी की है और सभी से घर पर रहने की अपील की है।
वहीं, सऊदी अरब में रेतीले तूफान आने के बाद दुनियाभर के मुसलमान इसे अल्लाह का अजाब बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब बेगुनाहों पर जुल्म हो और बड़ी ताकतें चुप रहें, तो कुदरत भी अपना ग़ज़ब दिखाती है। गज़्ज़ा की खुलकर मदद न करने और अमेरिका-इस्राईल की गुलामी पर भी सऊदी हुकूमत की आलोचना तेज़ हो गई है।
आपकी टिप्पणी