लोकप्रिय धर्मगुरु और अरब के प्रख्यात समाज सुधारक शहीद निम्र की शहादत के बाद से ईरान और सऊदी अरब के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने सी लगी है। 2015 के बाद से ही ईरान के लिए अपनी विमान सेवा बंद कर देने वाले सऊदी अरब ने अब इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
सऊदी अरब और ईरान के रिश्तों में धीरे-धीरे ही सही लेकिन नरमी देखी जा रही है. अब सऊदी एयरलाइन्स ने 2015 के बाद पहली बार ईरान के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू की है। यह फ्लाइट्स ईरान के हज यात्रियों के लिए शुरू की गई है।
सऊदी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, सऊदी अरब की एयरलाइंस 'Flynas ने शनिवार को तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ईरानी हाजियों के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू कर दी हैं।
अधिकारी ने बताया कि ईरान के पूर्वोत्तर शहर मशहद से भी उड़ानें रवाना होंगी, जिससे 35,000 से अधिक ईरान के हज यात्री एयरलाइन के जरिए सऊदी अरब जा सकेंगे।
आपकी टिप्पणी