10 नवंबर 2024 - 12:44
ईरान और सऊदी के सुधरते रिश्ते, तेहरान पहुंचे सऊदी चीफ ऑफ स्टाफ

सऊदी अरब सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख और मेजर जनरल बाकिरी के बीच बातचीत मुख्य रूप से द्विपक्षीय संबंध और रक्षा मामलों को लेकर हुई।

ईरान और सऊदी अरब के प्रगाढ़ होते रिश्तों के बीच सऊदी अरब के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ तेहरान की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। 

ईरान सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के अनुसार, जनरल फ़याज़ बिन हमीद अल-वैली ने आज तेहरान का दौरा किया और सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ मेजर जनरल बाकिरी से मुलाक़ात की। 

सऊदी अरब सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख और मेजर जनरल बाकिरी के बीच बातचीत मुख्य रूप से द्विपक्षीय संबंध और रक्षा मामलों को लेकर हुई। 

बता दें कि इस से पहले पिछले साल दिसंबर में, मेजर जनरल मोहम्मद बाकिरी ने सऊदी रक्षा मंत्री खालीद बिन सलमान के साथ क्षेत्रीय विकास, दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को उन्नत करने और इस्लामी दुनिया में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए टेलीफोन पर बातचीत की थी।