22 अप्रैल 2025 - 15:57
सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी 

मिडिल ईस्ट में कुल 92 लाख भारतीय काम करते हैं, जिनमें से करीब 27 लाख लोग सऊदी अरब में काम करते हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर पहुंच गए हैं। उनका प्लेन भारतीय समय के मुताबिक, 3:20 बजे जेद्दाह में लैंड हुआ। इससे पहले सऊदी के एयरस्पेस में उनके प्लेन के दाखिल होने पर सऊदी के लड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी के प्लेन को सुरक्षा मुहैया कराई।

प्रधानमंत्री पद के अपने तीसरे कार्यकाल में यह पहली सऊदी यात्रा है। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री  मोदी को सऊदी आने का न्योता दिया था। दोनों नेताओं के बीच योग, मीडिया, मनोरंजन और खेल को लेकर MoU साइन हो सकते हैं। इसके बाद कल 23 अप्रैल को मोदी सऊदी की एक फैक्ट्री में भारतीय मजदूरों से मिलेंगे।

बता दें कि मिडिल ईस्ट में कुल 92 लाख भारतीय काम करते हैं, जिनमें से करीब 27 लाख लोग सऊदी अरब में काम करते हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha