हज के मामलों को लेकर ईरान के हज कमेटी के प्रमुख ने सऊदी अरब के गृहमंत्री से मुलाक़ात की और हाजियों को पेश आने वाली मुश्किलों एवं कठिनाई को हल करने की अपील की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के गृहमंत्री और हज समिति के प्रमुख प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सऊद ने ईरान के हज और तीर्थयात्रा संगठन के प्रमुख अली रज़ा बयात से मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों के बीच हज से संबंधित सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई।
सऊदी गृहमंत्री ने इस बैठक में कहा कि ईरान और सऊदी अरब के बीच बेहतर संबंध खुशी का कारण हैं, जिससे न केवल दोनों देशों को बल्कि पूरे क्षेत्र और इस्लामी दुनिया को फायदा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब अल्लाह के मेहमानों की सेवा के लिए अपने सभी साधनों का उपयोग करना सम्मान की बात समझता है।
अब्दुलअजीज ने कहा कि सऊदी अरब में लागू कानूनों और नियमों का सम्मान करना सभी हाजियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने ईरानी अधिकारियों और ज़ाएरीन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि यह आपसी सद्भाव जारी रहेगा।
            
            
                                        
                                        
                                        
                                        
आपकी टिप्पणी