अबनाः यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख ने सनआ की मस्जिदों में भयानक आतंकवादी बम धमाकों की निंदा करते हुये कहा हम आतंकवादियों से नमाज़ियों के खून का बदला लेकर रहेंगे।
यमन की अवामी आंदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख ने कहा कि जुमे की नमाज के दौरान सनआ की दो मस्जिदों में आतंकवादी हमले अंसारुल्लाह को अपने रास्ते हटा नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन आतंकवादी कार्यवाहियों का आतंकवादियों और उनके देश और विदेशी अभिभावकों से बदला ले कर रहेंगे।
गौरतलब है कि जुमे की नमाज़ के दौरान यमन की राजधानी सनआ में शिया मुसलमानों की दो मसजिदों में आतंकवादी कार्रवाई में एक सौ सैंतीस नमाज़ी शहीद और तीन सौ से अधिक घायल हो गए।
आतंकवादी गिरोह आईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। दूसरी ओर अंसारुल्लाह की राजनीतिक परिषद के सदस्य ज़ैफुल्लाह शामी ने कहा है कि अमेरिका, सऊदी अरब, क़तर और कुछ अन्य देश यमन में गृह युद्ध की आग भड़काने चाहते हैं।
अंसारुल्लाह के राजनीतिक परिषद के सदस्य ज़ैफुल्लाह अलशामी ने कहा आईएसआईएल को अमेरिका और इस्राईल ने मिलकर बनाया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गिरोह आईएसआईएल का अस्तित्व क्षेत्र के उन देशों के खिलाफ एक साजिश है जो खुद को अमेरिकी वर्चस्व से मुक्त कराना चाहते हैं।
21 मार्च 2015 - 19:13
समाचार कोड: 678255

यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख ने सनआ की मस्जिदों में भयानक आतंकवादी बम धमाकों की निंदा करते हुये कहा हम आतंकवादियों से नमाज़ियों के खून का बदला लेकर रहेंगे।