AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

10 अगस्त 2024

10:52:22 am
1477687

विनेश फोगाट के मेडल पर आज रात ही आ जाएगा फैसला

CAS ने शनिवार दोपहर एक बयान में कहा, "CAS के प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को भारतीय समयानुसार 9 बजकर 30 मिनट पर फैसला देने को कहा है। CAS ने शुक्रवार को भी इस ओलंपिक के अंत तक फैसला देने की बात कही थी।

 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दी गई विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर आज रात फैसला हो जाएगा। ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगता में 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा आंका गया था, जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया।

 इस फैसले का विनेश ने विरोध किया और इसके खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में केस दर्ज किया है। अब इस पर आज रात 9 बजकर 30 मिनट पर फैसला आ जाएगा।

CAS ने शनिवार दोपहर एक बयान में कहा, "CAS के प्रभाग के अध्यक्ष ने पैनल को भारतीय समयानुसार 9 बजकर 30 मिनट पर फैसला देने को कहा है। CAS ने शुक्रवार को भी इस ओलंपिक के अंत तक फैसला देने की बात कही थी।