AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

22 फ़रवरी 2024

9:08:44 am
1439631

इस्राईल का सेटलमेंट कंस्ट्रक्शन स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र के गठन में बाधा

अनातोली प्रेस ने इस फ्रेंच राजनयिक के हवाले से कहा कि ज़ायोनी शासन का कब्ज़ा जारी रहना और अवैध बस्तियों का निर्माण फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना को कमज़ोर करता है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में फ़्रांस के प्रतिनिधि ने कहा कि ज़ायोनी शासन द्वारा बस्ती निर्माण जारी रखना "एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना को कमज़ोर कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय में जारी सुनवाई के दौरान फ़्रांस के दूत ने कहा कि फ्रांस दो-राज्य समाधान के लिए अपने स्थायी समर्थन की घोषणा करता है, जो इस्राईल की सुरक्षा और फिलिस्तीनियों की एक स्वतंत्र राज्य बनाने की आकांक्षाओं की गारंटी देता है।

अनातोली प्रेस ने इस फ्रेंच राजनयिक के हवाले से कहा कि ज़ायोनी शासन का कब्ज़ा जारी रहना और अवैध बस्तियों का निर्माण फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना को कमज़ोर करता है।

बता दें कि गत सोमवार को शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाली इन बैठकों में 50 से अधिक देश भाग ले रहे हैं जो फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में अवैध ज़ायोनी शासन की कार्रवाइयों पर चर्चा कर रहे हैं।