AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

12 जनवरी 2024

4:27:42 am
1428638

अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन पर हमले शुरू किये, 12 स्थानों को बनाया निशाना

फिलिस्तीनी जनता के जनसंहार में शामिल अमेरिका ने अब फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे यमन को इस्राईल की सहायता में हमलों का निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से फिलिस्तीनी जनता के जनसंहार में शामिल अमेरिका ने अब फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे यमन को इस्राईल की सहायता में हमलों का निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं ने यमन सेना के दर्जनों ठिकानों पर बमबारी शुरू कर दी है। अतिक्रमणकारी हमलावर सेनाएं टॉमहॉक मिसाइलों और लड़ाकू जेट विमानों का इस्तेमाल कर यमन के लॉजिस्टिक हब, वायु रक्षा प्रणाली और हथियारों के जखीरे को निशाना बना रही हैं।

इस्राईल द्वारा फिलिस्तीन में मचाये जा रहे जनसंहार के विरोध में यमन ने हाल ही में लाल सागर में ज़ायोनी मालवाहक जहाजों को निशाना बनाना शुरू किया था। पिछले दिनों व्हाइट हाउस की ओर से यमन को हमले बंद करने के लिए कहा गया था, साथ ही चेतावनी भी जारी की गई थी। वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी अमेरिका के दबाव में इस्राईली हितों पर यमन के हमलों को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था।