AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

24 मई 2023

10:11:29 am
1368389

नेतनयाहू और मोहम्मद बिन सलमान ने बातचीत कीः यरुशलम पोस्ट

जायोनी समाचार पत्र यरुशलम पोस्ट ने दावा किया है कि इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू और सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने हालिया हफ्तों में दोबार टेलीफोनी वार्ता की है।

जायोनी समाचार पत्र के अनुसार इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू और मोहम्मद बिन सलमान ने संबंधों को सामान्य बनाने के बारे में वार्ता की। समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी संचार माध्यमों ने यह रिपोर्ट दी है कि इस्राईल से संबंधों को सामान्य बनाने हेतु वाशिंग्टन की मांग को बिन सलमान ने रद्द कर दिया है एसी स्थिति में जायोनी समाचार पत्र ने दावा किया है कि बिनयामिन और मोहम्मद बिन सलमान ने एक दूसरे से टेलीफोनी वार्ता की है।

जायोनी समाचार पत्र के दावे के अनुसार बहरैन के विदेशमंत्री अब्दुल लतीफ बिन राशिद अज़्ज़ियानी ने यह टेलीफोनी वार्ता कराने में अपनी भूमिका अदा की। जायोनी समाचार पत्र यरुशलम पोस्ट के दावे के अनुसार बिनयामिन नेतनयाहू और मोहम्मद बिन सलमान ने एक बार अरब संघ की बैठक से पहले और एक बार इस बैठक के बाद टेलीफोनी वार्ता की है।

इसी प्रकार इस जायोनी समाचार ने लिखा है कि इस वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है और नेतनयाहू ने मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की अपील की जिसे उन्होंने रद्द कर दिया।

जानकार हल्कों का कहना है कि जायोनी समाचार पत्र यरुशलम पोस्ट ने जो दावा किया है उसका लक्ष्य इस्लामी जगत व आम जनमत में यह भ्रांति फैलाना रहा हो कि कुछ अरब देशों की भांति सऊदी अरब भी इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की चेष्टा में है। MM

342/