AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

18 मई 2023

9:31:10 am
1366750

पाक सेना प्रमुखः 9 मई की घटनाओं को दोहराने की किसी भी क़ीमत पर इजाज़त नहीं दी जाएगी

पाकिस्तान में 9 मई को होने वाले हंगामों का मुद्दा लगातार गर्माया हुआ है और सेना प्रमुख ने कहा है कि इन दुखद घटनाओं को दोहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि हाल ही में एक योजना के साथ पेश आने वाली दुखद घटनाओं को दोहराने की किसी भी क़ीमत पर अनुमति नहीं दी जाएगी।

जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि 9 मई के काले दिन जनता का अपमान करने वाले सभी दोषियों को हर हालत में इंसाफ़ के कटहरे में खड़ा किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि 9 मई को नेशनल एकाउंटबिलिटी ब्योरो ने रेंजर्ज़ और अन्य संस्थाओं ने अलक़ादिर ट्रस्ट केस में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ पार्टी के चेयरमैन इमरान ख़ान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से गिरफ़तार किया था जिसके बाद देश भर में पीटीआई की तरफ़ से प्रदर्शन किए गए थे जिसके दौरान हिंसक घटनाएं हुई थीं और जलाव घेराव का सिलसिला शुरू हो गया था। इन घटनाओं में सरकारी और निजी संपत्तियों को नुक़सान पहुंचा था।

इस पूरी स्थिति के बाद पाकिस्तान की सेना ने तीन बयान जारी किए और पहले बयान में 9 मई की घटनाओं के देश के इतिहास का काला अध्याय क़रार दिया।

342/