23 अगस्त 2014 - 19:24
।इस्फ़हान के परमाणु प्रतिष्ठान में यूरेनियम डी आक्साइड यूनिट की तैयारी

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा है कि गुट पांच धन एक के साथ होने वाली सहमति के आधार पर इस्फ़हान प्रांत के परमाणु प्रतिष्ठान में यूरेनियम डी आक्साइड यूनिट की तैयारी आरंभ हो गयी है।

अबनाः ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा है कि गुट पांच धन एक के साथ होने वाली सहमति के आधार पर इस्फ़हान प्रांत के परमाणु प्रतिष्ठान में यूरेनियम डी आक्साइड यूनिट की तैयारी आरंभ हो गयी है।
उन्होंने यूरेनियम डी आक्साइड की यूनिट के उद्घाटन समारोह में कहा कि गुट पांच धन एक के साथ होने वाली सहमति के आधार पर डी आक्साइड यूनिट की तैयारी आरंभ हो गयी है। डी आक्साइड यूरेनियम पांच प्रतिशत से कम संवर्धित यूरेनियम से बनाया जा रहा है।
अली अकबर सालेही ने इस अवसर पर कहा कि आज हम बूशहर परमाणु प्रतिष्ठान के लिए ईंधन के उत्पादन के संबंध में परमाणु ईंधन चक्र की एक यूनिट के काम आरंभ करने की प्रक्रिया के साक्षी हैं। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने बल दिया कि यदि प्रतिबंधों से निकलने के लिए वरिष्ठ नेता का समर्थन और उनका मार्गदर्शन न होता तो हम इस स्थान पर नहीं पहुंच सकते थे। यूरेनियम डी आक्साइड परमाणु बिजली घरों का ईंधन उत्पादन करने में प्रयोग होता है।
अली अकबर सालेही ने कहा कि पश्चिम के पास ईरान के साथ सहयोग करने के अतिरक्त कोई अन्य मार्ग नहीं है। उनका कहना था कि ईरान इतना आगे बढ़ चुका है कि बड़ी होशियारी से अपनी परमाणु गतिविधां जारी रखे हुए है और पश्चिम के पास ईरान से सहयोग करने के अतिरिक्त कोई अन्य मार्ग नहीं है। उनका कहना था कि वैज्ञानिक और शोध केन्द्र एकांतवास से निकल आये हैं और आत्मनिर्भर हो चुके हैं।
परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद हमारे शत्रुओं ने वर्षों तक यह प्रयास किया कि वैज्ञानिकों की टारगेड किलिंग और हमारे उद्योग में विध्वंसक कार्यवाहियां और जासूसी करके हमको आत्मनिर्भरता की ओर से निराश कर दें।
उन्होंने कहा कि देश के त्यागी और बलिदान वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों के कारण आज हम इस स्थान पर पहुंचे हैं और उन्होंने परमाणु उद्योग पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी क्योंकि उद्योग विशेषकर परमाणु उद्योग के क्षेत्र में हमारी होशियारी ने शत्रुओं के समस्त षड्यंत्रों पर पानी फेर दिया।

टैग्स