अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन राइट्स वाच नें कहा है कि इस साल पहले 6 महीनों के दौरान बोको हराम नें लगभग 100 हमले किये हैं जिनमें बम धमाके भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों में बाज़ारों, जिस्म फ़रोशी के एक अड्डे, एक टेक्निकल कालेज और फ़ुटबाल मैच देखने वाले लोगों को निशाना बनाया गया। मानवाधिकार के इस संगठन की तरफ़ से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्नो प्रदेश के उपनगरीय इलाक़ों में बोको हराम के आतंकवादियों के छापे के दौरान कम से कम 16 लोग मारे गए। गाँव वालों का कहना है कि इतवार की रात होने वाले एक हमले में हथियारबंद लोगों नें नागरिकों पर गोलियों की बौछार कर दी और चर्चों को आग लगा दी जिनमें ज़्यादातर ग्रामीण मसीही समुदाय से सम्बंध रखने वालों के थे। बोको हराम उत्तरी नाईजीरिया में एक कट्टरपंथी इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहता है और यह संगठन बेगुनाह नागरिकों के अपहरण का काम भी करता रहा है। याद रहे कि कुछ समय पूर्व इस गिरोह नें 200 स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया था।
17 जुलाई 2014 - 01:51
समाचार कोड: 624563

ह्यूमन राइट्स वाच नें कहा है कि इस साल पहले 6 महीनों के दौरान बोको हराम नें लगभग 100 हमले किये हैं जिनमें बम धमाके भी शामिल हैं।