सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में बल दिया कि सीरियाई राष्ट्र ने चुनाव में भाग लेकर आतंकवाद को चुनौती दी है।
अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार बश्शार असद ने बुधवार को संसद में शपथग्रहण के बाद, शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों के बीच कहा कि वास्तविक क्रान्तिकारी सीरियाई राष्ट्र है जिसने अपने दृष्टिगत राष्ट्रपति, संसद और संविधान को चुना और राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाग लेकर आतंकवाद को चुनौती दी।
उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि सीरियाई राष्ट्र के दुश्मन उसके संकल्प को नहीं डिगा सके, कहा कि राजनीति, तेल और मीडिया साम्राज्य सीरियाई जनता के ब्रेनवाश करने मे नाकाम हो गया।
सीरियाई राष्ट्रपति ने राष्ट्रों के अधिकारों और प्रजातंत्र के संबंध में पश्चिमी देशों के दोहरे व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रजातंत्र और राष्ट्रों के अधिकारों के संबंध में पश्चिम का दोहरा व्यवहार है और इसी व्यवहार के कारण पश्चिमी देशों में रहने वाले सीरियाई नागरिकों को राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया।
उन्होंने तुर्की के प्रधान मंत्री रजब तय्यब अर्दोग़ान की कड़ी आलोचना करते हुए सीरिया के संबंध में उनके दृष्टिकोण को लज्जाजनक बताया।
बश्शार असद ने इराक़ के हालात के संबंध में कहा कि इराक़ हालात ने यह बात साबित कर दी कि सीरिया की वह चेतावनी सही थी कि षड्यंत्र सीरिया की सीमाओं तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सीरिया ने इराक़ पर हमले का विरोध किया क्योंकि यह हमला फूट, सांप्रदायिकता और आतंकवादियों के सक्रिय होने का आरंभिक बिन्दु बना।
सीरियाई राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि पश्चिम क्षेत्र के सबसे भ्रष्ट अत्याचारी देशों के साथ संपर्क में है, बल दिया कि सीरिया में आतंकवाद के समर्थक पश्चिमी और अरब देश, आतंकवादी हमलों की बड़ी क़ीमत चुकाएंगे।
उन्होंने इसी प्रकार सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रक्रिया से जुड़ने पर बल देते हुए धोखा खाने वालों से हथियार रखने की अपील की।
16 जुलाई 2014 - 15:45
समाचार कोड: 624535

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में बल दिया कि सीरियाई राष्ट्र ने चुनाव में भाग लेकर आतंकवाद को चुनौती दी है।