16 जुलाई 2014 - 15:45
राष्ट्रपति हसन रूहानीः ईरान, क्षेत्र में शांति का इच्छुक।

राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान, क्षेत्र से अशांति और तनाव को समाप्त करके शांति की स्थापना का इच्छुक है।

राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान, क्षेत्र से अशांति और तनाव को समाप्त करके शांति की स्थापना का इच्छुक है।
डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार की रात ईरान की सशस्त्र सेना के कमांडरों से भेंटवार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सशक्त और सशस्त्र सेना के कारण अशांति और तनाव को समाप्त करने में सहायता मिलती है। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि सेना शक्तिशाली न हो तो फिर शांति की स्थापना संभव नहीं है।
डा. हसन रूहानी ने कहा कि सम्मान ऐसी ही स्थिति में मिलता है जब लोग एकजुट हों और उनके भीतर बलिदान की भावना पाई जाती हो। उन्होंने कहा कि देश की सेना को शक्तिशाली होना चाहिए तभी सामने वाले पक्ष से साहस के साथ वार्ता की जा सकती है। राष्ट्रपति रूहानी ने सेना से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों में उसे सरकार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर जनता को समस्याओं से निकालने में सहायता करनी चाहिए।

टैग्स