रूस के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि मास्को, ईरान और ग्रुप 5+1 की बातचीत में परमाणु मामले को हल करने के लिए अपना हर संभव प्रयास करेगा।
रूसी विदेशमंत्रालय का कहना है कि मास्को का प्रयास है कि ऐसा समाधान ढूंढा जाए जो दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य हो। रूस के विदेशमंत्रालय के बयान में ईरान, चीन और रूस की त्रिपक्षीय बातचीत का भी हवाला दिया है जिनमें ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़, रूस के उप विदेशमंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ और चीन के विदेशमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी वान च्यूंग ने ईरान के परमाणु मुद्दे पर बातचीत की।
रूसी विदेशमंत्रालय ने अपने इस बयान में कहा है कि वियना में रूसी बातचीतकार टीम पूरा प्रयास करेगी कि बाक़ी बचे मुद्दों के समाधान के लिए अंतिम समझौते के मसौदे का संकलन हो जाए और आगामी बीस जुलाई तक कोई समझौता तय पा जाये।
वियना बातचीत में रूसी बातचीतकार टीम का नेतृत्व रूस के उप विदेशमंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ कर रहे हैं।
6 जुलाई 2014 - 17:17
समाचार कोड: 621876

रूस के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि मास्को, ईरान और ग्रुप 5+1 की बातचीत में परमाणु मामले को हल करने के लिए अपना हर संभव प्रयास करेगा।