4 जुलाई 2014 - 18:25
ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच विस्तृत समझौते की सम्भावना।

स्वीडन के विदेश मंत्री नें कहा है कि ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच विस्तृत परमाणु समझौते की सम्भावना मौजूद है।

स्वीडन के विदेश मंत्री नें कहा है कि ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच विस्तृत परमाणु समझौते की सम्भावना मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार स्वीडन के विदेश मंत्री कार्ल बैल्डन नें वियाना में ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच बातचीत के नए दौर के आरम्भ के साथ ट्वीटर पर अपने संदेश में लिखा है कि बातचीत के इस चरण में सकारात्मक समझौते की उम्मीद है। स्पष्ट रहे कि इस्लामी रिपब्लिक ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच बातचीत के नए दौर की शुरुवात 2 जुलाई को वियाना में है चुकी है और इस सम्बंध में सभी पक्ष एक विस्तृत और सकारात्मक परिणाम तक पहुँचने के लिये बातचीत जारी रखे हुए हैं। यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति कमीसन की प्रमुख के प्रवक्ता माईकल मैन नें आज होने वाली बातचीत ते बाद वियाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैथ्रीन एश्टेन में बातचीत प्रकृति के बारे में राय पेश की जिसे सभी पक्षों नें स्वीकार कर लिया है।

टैग्स