इस्राईली हुकूमत के पूर्व युद्ध मंत्री ने हमास के नेताओं व सैन्य अधिकारियों की हत्या को आवश्यक बताया है।
अलआलम के अनुसार हिब्रू भाषी वेबसाइट रूटरनेट ने पूर्व इस्राईली युद्ध मंत्री बिन्यामिन बिन अलयआज़िर के हवाले से लिखा है कि इस्राईल को जल्द से जल्द हमास के नेताओं की हत्या की नीति अपनानी चाहिए और हमास के नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि वह दिन-रात किसी भी समय कहीं भी सुरक्षित नहीं होंगे और इस दृष्टि से हमास के नताओं व सैन्य अधिकारियों के बीच किसी प्रकार का भेद नहीं करना चाहिए।
बिन्यामिन बिन अलयआज़िर ने आरोप लगाया कि हमास के नेता फ़िलिस्तीनियों को इस्राईल के ख़िलाफ़ सदैव उकसाते हैं और स्थिति को तनावपूर्ण बनाते हैं। फ़िलिस्तीनी इन्फ़ार्मेशन सेंटर के अनुसार बिन अलयआज़िर ने इसी प्रकार कहा कि महमूद अब्बास को मज़बूत करना चाहिए ताकि वह हमास को राजनैतिक मंच से हटा सकें और उसके बाद हम साठगांठ वार्ता फिर से शुरु कर सकते हैं।
3 जुलाई 2014 - 15:42
समाचार कोड: 621162

इस्राईली हुकूमत के पूर्व युद्ध मंत्री ने हमास के नेताओं व सैन्य अधिकारियों की हत्या को आवश्यक बताया है।