2 जुलाई 2014 - 19:12
रूस ने दिये इराक़ी फ़ौज को 7 जंगी हेलीकाप्टर।

रेडियो रूस ने बताया कि इराक़ को 2016 तक चौबीस MA-35 हेलीकाप्टर और उन्नीस MI-28NE हेलीकाप्टरों की आपूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार इराक़ 2016 तक दसियों हेलीकाप्टर रूस से हासिल करेगा।

इराक़ी फ़ौज को रूस निर्मित 7 जंगी हेलीकाप्टर की पहली खेप मिल गई है। अलआलम के अनुसार इस खेप में चार MA-35 और तीन MI-28NE हेलीकाप्टरों को एक विशेष विमान से इराक़ भेजा गया। रेडियो रूस ने बताया कि इराक़ को 2016 तक चौबीस MA-35 हेलीकाप्टर और उन्नीस MI-28NE हेलीकाप्टरों की आपूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार इराक़ 2016 तक दसियों हेलीकाप्टर रूस से हासिल करेगा।
रूस से ख़रीदे गए इन हेलीकाप्टरों को इराक़ी फ़ौज अलअंबार प्रांत सहित दूसरे इलाक़ों में इस्तेमाल करेगी। इराक़ ने वर्ष 2012 में रूस के साथ सैन्य उपकरण की ख़रीदारी से संबंधित 4 अरब 20 करोड़ डालर मूल्य के एक समझौते पर दस्तख़त किए हैं। इसी प्रकार इराक़ी फ़ौज ने बताया कि रूस से जंगी विमान सुखोई-25 की दूसरी खेप इराक़ पहुंच गई है। इस प्रकार इराक़ के पास अब दस सुखोई विमान हो गए हैं।
मंगलवार को इराक़ी पायलेटों ने सुखोई-25 की बग़दाद के ऊपर उड़ानें भरीं। इराक़ी रक्षा मंत्रालय के अनुसार ये जंगी विमान हर प्रकार के हमला अभियान के लिए तय्यार हैं।

टैग्स