जायोनी शासन के विदेशमंत्री ने गज्जा पट्टी पर हवाई और जमीनी हमलों में तेज़ी लाने का आदेश दिया है।
जर्मन समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार जायोनी शासन के विदेशमंत्री ने तीन जायोनियों के शवों के बरामद होने के बाद इस्राईली सेना से कहा है कि वह गज्जा पट्टी पर हवाई और जमीनों हमलों में वृद्धि कर दे।
जायोनी शासन के विदेशमंत्री ने दावा किया है कि तीन इस्राईली जवानों की हत्या और गज्जा पट्टी से फिलिस्तीनियों के राकेट हमले पूर्ण रूप से एक दूसरे से संबंधित हैं और इस्राईल को चाहिये कि वह गज्जा पट्टी से होने वाले हमलों को रोके। जायोनी सेना ने पिछले दो दिनों से गज्जा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर २० बार से अधिक हमला किया है। गज्जा पट्टी में एक फिलिस्तीनी अधिकारी अशरफ अलकद्ररा की घोषणा के अनुसार मंगलवार की सुबह को जायोनी सैनिकों के हवाई हमलों में कम से कम चार फिलिस्तीनी घायल हो गये।
ज्ञात रहे कि जायोनी शासन ने घोषणा की है कि पिछले १२ जून से लापता होने वाले तीन जायोनियों का शव अलखलील नगर के निकट बरामद हुआ है।
2 जुलाई 2014 - 14:17
समाचार कोड: 620898

जायोनी शासन के विदेशमंत्री ने गज्जा पट्टी पर हवाई और जमीनी हमलों में तेज़ी लाने का आदेश दिया है।