29 जून 2014 - 19:35
दाइश में बग़दाद और शिया इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने की क्षमता नहीं।

एक पूर्व अमरीकी फ़ौजी जनरल जैमर कानवी नें अपने बयान में कहा है कि दाइश आतंकवादी संगठन बग़दाद और शिया इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने की ताक़त नहीं रखता है।

एक पूर्व अमरीकी फ़ौजी जनरल जैमर कानवी नें अपने बयान में कहा है कि दाइश आतंकवादी संगठन बग़दाद और शिया इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने की ताक़त नहीं रखता है।
रिपोर्ट के अनुसार पूर्व अमरीकी फ़ौजी जनरल जैमर कानवी नें ऐलान किया है कि जिस तरह दाइश को पहले हमले में सफलता प्राप्त हुई है, अब वह इस तरह की सफलता प्राप्त करने की क्षमता नहीं रखता है।
इस रिपोर्ट के अनुसार जनरल कानवी नें कहा कि दाइश आतंकवादी संगठन, बग़दाद को नहीं जीत सकता है और नाही इराक़ के दक्षिणी शहरों तक, जहाँ तेल के कुँए और शिया इलाक़ें हैं, तक नहीं पहुँच सकता और नाही ही उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दाइश के आतंकी कुर्द की तरफ़ भी नहीं बढ़ सकते हैं।

टैग्स