29 जून 2014 - 19:18
इराक़ में सऊदी अरब और तुर्की के उत्पादों के बाईकॉट का ऐलान।

इराक़ के केन्द्रीय प्रदेश बाबुल के व्यापारियों नें अंकारा और रियाज़ की तरफ़ से देश में आतंकवाद के समर्थन करते हुए तुर्की और सऊदी अरब के उत्पादों के बाईकॉट का ऐलान किया है।

इराक़ के केन्द्रीय प्रदेश बाबुल के व्यापारियों नें अंकारा और रियाज़ की तरफ़ से देश में आतंकवाद के समर्थन करते हुए तुर्की और सऊदी अरब के उत्पादों के बाईकॉट का ऐलान किया है।
शनिवार को बाबुल के गवर्नर सादिक़ अल सुल्तानी नें बताया कि यह फ़ैसला इन दोनों पड़ोसी देशों की तरफ़ से इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन दाइश के समर्थन के बाद लिया गया।
सुल्तानी नें यह भी कहा कि बाबुल की स्थानीय सरकार ईरान से आयात में बढ़ोत्तरी कर रही है। स्पष्ट रहे कि इराक़ी फ़ौज और दियाला प्रदेश के आदिवासियों नें मिलकर दाइश के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर आप्रेशन शुरू किया है और आतंकवादियों के क़ब्ज़े में आने वाले बहुत से इलाक़ों पर दोबारा अपना कंट्रोल कर लिया है।
फ़ौजी कार्यवाही में आतंकवदियों के कई ठिकानें तबाह कर दिये गए हैं और बहुत से आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया है।

टैग्स