रूस ने कहा है कि वह मध्यपूर्व में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करने वाले आतंकवादी गुटों के सम्बंध में चुपचाप बैठा नहीं रहेगा। रूस के उपविदेश मंत्री सिर्गेई रियाबकोव ने अमरीका और योरोप को सचेत किया है कि आतंकवादी गुट मध्यपूर्व के कई देशों के लिए गंभीर ख़तरा बनते जा रहे हैं।
उन्होंने शनिवार को दमिश्क़ में सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद से मुलाक़ात के बाद प्रेस कांफ़्रेंस में कहा “ रूस क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने की कुछ गुटों की कोशिशों पर हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रहेगा।” रियाबकोव ने इराक़ में हालात को बहुत गंभीर बताया और कहा कि इराक़ी राष्ट्र का आधार ख़तरे में है।
सीरिया के दौरे पर गए रूसी उपविदेश मंत्री ने 3 जून के राष्ट्रपति पद के चुनाव में बश्शार असद की कामयाबी पर रूसी प्रशासन की ओर से उन्हें बधाई दी और कहा कि मतदान ने सीरियाई जनता की अपनी संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्धता और आंतरिक मामले में विदेशी हस्तक्षेप की अस्वीकृति को सिद्ध कर दिया।
29 जून 2014 - 13:22
समाचार कोड: 619957

रूस ने कहा है कि वह मध्यपूर्व में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करने वाले आतंकवादी गुटों के सम्बंध में चुपचाप बैठा नहीं रहेगा। रूस के उपविदेश मंत्री सिर्गेई रियाबकोव ने अमरीका और योरोप को सचेत किया है कि आतंकवादी गुट मध्यपूर्व के कई देशों के लिए गंभीर ख़तरा बनते जा रहे हैं।