इराक़ सरकार ने रूस से सुख़ोई जंगी जहाज़ हासिल करने की सूचना दी है। प्रेस टीवी ने इराक़ी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रूसी सुख़ोई जहाज़ों का पहला स्कवाड्रन, इराक़ी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने अभी हाल ही में रूस और बेलारूस से कई सुख़ोई जंगी जहाज़ ख़रीदने की सूचना दी थी।
उन्होंने बीबीसी अरबी से बात करते हुए कहा इन जंगी जहाज़ों से आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध का नक़शा ही बदल जाएगा। उन्होंने एफ़-16 जंगी जहाज़ को बेचने में आना कानी करने पर अमरीकी अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि अमरीका, सौदे के अनुसार इराक़ को हथियार उपलब्ध कराने में टाल-मटोल कर रहा है।
29 जून 2014 - 12:12
समाचार कोड: 619937

इराक़ सरकार ने रूस से सुख़ोई जंगी जहाज़ हासिल करने की सूचना दी है। प्रेस टीवी ने इराक़ी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रूसी सुख़ोई जहाज़ों का पहला स्कवाड्रन, इराक़ी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।