शस्त्र

  • रूस ने इराक़ को भेजी हथियारों की पहली खेप।

    रूस ने इराक़ को भेजी हथियारों की पहली खेप।

    इराक़ सरकार ने रूस से सुख़ोई जंगी जहाज़ हासिल करने की सूचना दी है। प्रेस टीवी ने इराक़ी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रूसी सुख़ोई जहाज़ों का पहला स्कवाड्रन, इराक़ी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।