इस्राईली फ़ौजियों ने पश्चिमी तट पर किडनैप किये गये 3 इस्राईली नागरिकों को ढूढंने के बहाने कई और फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
इस्राईली फ़ौजियों ने शनिवार की सुबह बैत लहम, रामल्लाह और पूर्वी बैतुल मुक़द्दस सहित पश्चिमी तट के विभिन्न इलाक़ों पर हमला करके 9 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया। इससे पूर्व इस्राईली फ़ौजियों ने शुक्रवार को भी जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट से कम से कम दस फ़िलिस्तीनियों का अपहरण कर लिया था।
ग़ौरतलब है कि हालिया दिनों में तीन इस्राईली नागरिकों को तलाश करने के बहाने इस्राईली फ़ौजियों ने फ़िलिस्तीनी इलाक़ों पर हमले तेज़ कर दिए हैं। कुछ ही दिनों के दौरान इस्राईली फ़ौजियों ने 550 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
28 जून 2014 - 23:10
समाचार कोड: 619763

इस्राईली फ़ौजियों ने पश्चिमी तट पर किडनैप किये गये 3 इस्राईली नागरिकों को ढूढंने के बहाने कई और फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार कर लिया है।