इराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में तकफ़ीरी आतंकवादियों के ठिकानों पर इराक़ी फ़ौज के हमलों में दाइश आतंकवादी संगठन के दर्जनों आतंकवादी ढ़ेर हो गए हैं। इराक़ के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के लड़ाकू विमानों नें सलाहुद्दीन प्रदेश के सामर्रा शहर के आस पास के क्षेत्रों में तकफ़ीरी आतंकवादियों के ठिकानों को अपने हमलों का ठिकाना बनाया जिसमें दाइश तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन के कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। यह ऐसे स्थिति में है कि इराक़ी फ़ौज नें ऐलान किया है कि विभिन्न क्षेत्रों में 200 आतंकवादियों को मारा जा चुका है। दूसरी तरफ़ अरब सूत्रों का कहना है कि हथियारबंद लोगों नें उत्तरी इराक़ में बीजी आयल रिफ़ाइनर को धमाका कर के नष्ट कर दिया है और उसके आसपास दाइश आतंकवादियों और इराक़ी फ़ौज के बीच ज़ोरदार झड़पें हुईं हैं जिनमें आतंकवादियों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है।
23 जून 2014 - 21:32
समाचार कोड: 618453

इराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में तकफ़ीरी आतंकवादियों के ठिकानों पर इराक़ी फ़ौज के हमलों में दाइश आतंकवादी संगठन के दर्जनों आतंकवादी ढ़ेर हो गए हैं।