तुर्की से प्रकाशित होने वाले दैनिक हुर्रियत नें एक रिपोर्ट में ख़बर दी है कि दाइश आतंकवादी संगठन के घायल कमाण्डरों कों हाताइ प्रदेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार तुर्की पार्लियामेंट के दो सदस्यों नें ओर्दोग़ान सरकार के इस क़दम की आलोचना की है। तुर्की के संसद सदस्यों नें इस देश के विदेश मंत्री अहमद दाउद से मांग की है कि इराक़ पर हमले में घायल होने वाले दाइश के कमाण्डरों के इलाज के बारे में स्पष्टीकरण दें।
यह ऐसी स्थिति में है कि तुर्की की सरकार देश में इस आतंकी संगठन के आतंकवादियों के इलाज के विरुद्ध क़ानून पास कर चुकी है।
23 जून 2014 - 13:53
समाचार कोड: 618314

तुर्की से प्रकाशित होने वाले दैनिक हुर्रियत नें एक रिपोर्ट में ख़बर दी है कि दाइश आतंकवादी संगठन के घायल कमाण्डरों कों हाताइ प्रदेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।