अबलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी स्पेशल फ़ोर्स ने मशहूर चेचन्याई आतंकी मुहम्मद मीलादुफ शीशानी को मार गिराया है। इसी प्रकार फ़ौज ने आतंकवादियों के कंट्रोल में चले गये कुछ इलाक़ो को दोबारा अपने कंट्रोल में ले लिया है।
ग़ौरतलब है मूसेल पर दाइश आतंकवादियों के कंट्रोल के बाद दाइश ने शीशानी को वहां का गवर्नर घोषित किया था।
14 जून 2014 - 08:41
समाचार कोड: 615862

इराक़ी स्पेशल फ़ोर्स ने मशहूर चेचन्याई आतंकी मुहम्मद मीलादुफ शीशानी को मार गिराया है। इसी प्रकार फ़ौज ने आतंकवादियों के कंट्रोल में चले गये कुछ इलाक़ो को दोबारा अपने कंट्रोल में ले लिया है।