12 जून 2014 - 15:32
सैकड़ों जर्मनी, सीरिया में आतंकी गतिविधियों में लिप्त।

सीरिया में जारी आतंकवादी कार्यवाहियों में अब तक 320 जर्मनी नागरिकों ने हिस्सा लिया है।

सीरिया में जारी आतंकवादी कार्यवाहियों में अब तक 320 जर्मनी नागरिकों ने हिस्सा लिया है।
जर्मनी की गुप्तचर सेवा की ओर से जारी किये गए बयान के अनुसार इनमें से 25 जर्मनी नागरिक सीरिया में आतंकवादी कार्यवाहियों में मारे जा चुके हैं जबकि लगभग 100 जर्मनी वापस आ चुके हैं। इस बयान के अनुसार सीरिया से वापस आने वाले आंतकवादियों पर गुप्तचर सेवा की कड़ी नज़र रहेगी। जर्मनी की गुप्तचर सेवा के प्रमुख हांस जार्ज मासेना का कहना है कि यह तत्व देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं।
जर्मनी के अधिकारियों का यह मानना है कि यह आतंकवादी, दूसरों में अतिवादकी भावना भर सकते हैं।

टैग्स