12 जून 2014 - 12:10
ईरान करेगा आतंकवादियों के सफ़ाये में इराक़ का सहयोग।

ईरान ने इराक़ में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ की मदद करने का ऐलान किया है। ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने इराक़ी समकक्ष होशियार ज़ेबारी को टेलिफ़ोन करके तेहरान के सहयोग की पेशकश की।

ईरान ने इराक़ में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक़ की मदद करने का ऐलान किया है। ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने इराक़ी समकक्ष होशियार ज़ेबारी को टेलिफ़ोन करके तेहरान के सहयोग की पेशकश की।
ईरानी विदेश मंत्री ने उत्तरी इराक़ में अल-क़ायदा से जुड़े हुए आतंकवादियों की कार्यवाहियों की निंदा भी की। इराक़ी विदेश मंत्री ने तेहरान के समर्थन के लिए ज़रीफ़ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इराक़ी सरकार और जनता देश से आतंकवाद का सफ़ाया करके ही दम लेंगे।
ग़ौरलब है कि अल-क़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट दाइश ने नैनवा प्रांत की राजधानी मौसिल समेत कुछ दूसरे इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।

टैग्स