इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने कहा है कि जेनेवा अमरीकी अधिकारियों से होने वाली बातचीत में बड़ी गंभीरता के साथ और स्पष्ट शब्दों में ईरान का पक्ष रखा गया और बातचीत एटमी मुद्दे पर केन्द्रित थी।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता अफ़ख़म ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी वार्ताकार टीम ने पिछले दो दिनों के दौरान एटमी बातचीत के पक्षों से बातचीत की है और अगले दो दिनों के दौरान भी कुछ अन्य देशों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेनेवा में अमरीकी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत हुई और इस अवसर पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त कैथ्रीन एश्टन की सहयोगी हेल्गा श्मिद भी उपस्थित थीं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि ईरान एटमी बातचीत में यह प्रयास कर रहा है कि विचारों का आदान प्रदान हो और समय का भरपूर ठंग से प्रयोग किया जाए किंतु हमारी प्राथमिकता एटमी अधिकारों की प्राप्ति है और इसी परिप्रेक्ष्य में बातचीत हो रही है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि आज फ़्रांस के अधिकारियों से बात होगी जिसके बाद रूस से एटमी मामले पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।
11 जून 2014 - 19:23
समाचार कोड: 615307

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने कहा है कि जेनेवा अमरीकी अधिकारियों से होने वाली बातचीत में बड़ी गंभीरता के साथ और स्पष्ट शब्दों में ईरान का पक्ष रखा गया और बातचीत एटमी मुद्दे पर केन्द्रित थी।