मिस्र की मुस्लिम ब्रदरहुड ने अपने देश के नए राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अल सीसी के नाम एक संदेश में ज़ोर देकर कहा है कि मिस्र की जनता अपने सम्मान की बहाली और आज़ादी के लिये अपना इन्क़ेलाबी आंदोलन जारी रखेंगे। तस्नीम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मुस्लिम ब्रदरहुड नें अपने देश के नए राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अल सीसी के कुछ विरोधियों, जिनमें मुस्लिम ब्रदरहुड के लीडरों की सज़ाए मौत की तरफ़ इशारा करते हुए कि जिन की फाँसी की सज़ा के आदेश शपथ गृहण के अवसर पर जारी किये गए, ज़ोर देकर कहा है कि मिस्र की जनता का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और मिस्री राष्ट्र कि जिसके हज़ारों लोगों नें अपनी जानें दी हैं, घायल हुए हैं और उन्हें गिरफ़्तार किया गया है, किसी भी स्थिति में भयभीत नहीं होगा। स्पष्ट रहे कि मिस्र में अब्दुल फ़त्ताह अल सीसी नें, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के पद पर रहते हुए फ़ौजी बग़ावत कर के मुस्लिम ब्रदरहुड से सम्बंधित मोहम्मद मुर्सी की सरकार को अपदस्थ कर दिया था, पिछले दिनों होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सफलता प्राप्त की है।
10 जून 2014 - 18:19
समाचार कोड: 615062

मिस्र की मुस्लिम ब्रदरहुड ने अपने देश के नए राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अल सीसी के नाम एक संदेश में ज़ोर देकर कहा है कि मिस्र की जनता अपने सम्मान की बहाली और आज़ादी के लिये अपना इन्क़ेलाबी आंदोलन जारी रखेंगे।