सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने देश में आम माफ़ी का ऐलान किया है। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार सोमवार को राष्ट्रपति बश्शार असद ने एक आदेश जारी करके वर्ष 2011 से फूट पड़ने वाली हिंसा के बाद किए गए अपराधों की माफ़ी का ऐलान कर दिया है।
सीरिया के न्याय मंत्री ने कहा है कि यह आदेश राष्ट्रीय एकता को मज़बूत बनाने तथा समरसतापूर्ण जीवन को सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आम क्षमा का ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब सीरियाई सेना विदेशों द्वारा समर्थित चरमपंथियों के विरुद्ध अनेक मोर्चों पर लगातार सफलताएं अर्जित कर रही है। न्यायमंत्री नाजिम अलअहमद ने कहा कि इस आदेश से देश की स्थिति में सुधार आएगा।
10 जून 2014 - 17:58
समाचार कोड: 615057

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने देश में आम माफ़ी का ऐलान किया है। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार सोमवार को राष्ट्रपति बश्शार असद ने एक आदेश जारी करके वर्ष 2011 से फूट पड़ने वाली हिंसा के बाद किए गए अपराधों की माफ़ी का ऐलान कर दिया है।