8 जून 2014 - 19:29
ईरान और अमरीका के बीच बातचीत केवल परमाणु मुद्दे तक सीमित।

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा है कि अमरीका और ईरान के शिष्टमण्डल के मध्य बातचीत केवल परमाणु विषय पर ही होगी।

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा है कि अमरीका और ईरान के शिष्टमण्डल के मध्य बातचीत केवल परमाणु विषय पर ही होगी।
अब्बास इराक़ची ने रविवार को बताया कि ग्रुप 5+1 के साथ बातचीत से पहले होने वाली इस बातचीत का विषय केवल परमाणु मामले की समीक्षा करना है। उन्होंने कहा कि सोमवार को अमरीका के साथ होने वाली बातचीत त्रिपक्षीय होगी क्योंकि इसमें ईरान तथा अमरीका के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ही यूरोपीय यूनियन की फ़ॉरेन पालीसी की इंचार्ज कैथ्रीन एश्टोन के सलाहकार हेल्गा स्मिथ भी भाग लेंगे।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले वियाना में ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच अगले चरण की बातचीत शुरु होने से पहले ईरान की परमाणु वार्ताकार टीम के वरिष्ठ सदस्य ने ईरान और ग्रुप 5+1 के कुछ सदस्यों के बीच द्विपक्षीय बातचीत की सूचना दी थी।
ग़ौरतलब है कि ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच अगले चरण की बातचीत 16 से 20 जून तक वियाना में होगी।

टैग्स