यूरोपीय यूनियन की फ़ॉरेन पालीसी इंचार्ज ने मिस्र के राष्ट्रपति से इस देश में आज़ादी का सम्मान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन को मिस्र में विभिन्न संगठनों के सदस्यों और आम नागरिकों की गिरफ़्तारी पर चिंता है। कैथ्रीन एश्टोन ने कहा है कि मिस्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी के विषय को लेकर हम चिंतित हैं।
कैथ्रीन एश्टन ने अपने एक संदेश में अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी को मिस्र का राष्ट्रपति चुने जाने पर मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जताई है कि वह इस देश के सम्मुख मुंह बाए खड़ी समस्याओं का हल करने में कामयाब रहेंगे।
ग़ौरतलब है कि मिस्र के चुनाव आयोग ने मंगलवार को ऐलान की थी कि देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी ने 96 प्रतिशत मत प्राप्त किये हैं जबकि मिस्र के कई राजनैतिक दलों ने राषट्रपति चुनाव का बहिष्कार कर दिया था।
8 जून 2014 - 18:03
समाचार कोड: 614505

यूरोपीय यूनियन की फ़ॉरेन पालीसी इंचार्ज ने मिस्र के राष्ट्रपति से इस देश में आज़ादी का सम्मान करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय यूनियन को मिस्र में विभिन्न संगठनों के सदस्यों और आम नागरिकों की गिरफ़्तारी पर चिंता है।